पंजाब के मोहाली में पुलिस दफ्तर पर हुए हमले के तार यूपी से जुड़े, दो गिरफ्तार

पंजाब के मोहाली में पुलिस दफ्तर पर हुए हमले के तार यूपी से जुड़े, दो गिरफ्तार
X
मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग दफ्तर पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले के मामले में नोएडा से लिंक जुड़ा है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने नोएडा से 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग दफ्तर पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले के मामले में नोएडा से लिंक जुड़ा है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने नोएडा से 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी सेक्टर 10 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि दो सप्ताह पहले ही यहां आए थे। उसके बाद में कपंनी में दिहाड़ी मजदूरी करने लगे। नोएडा पुलिस को भी इनके यहां होने के इनपूट मिले थे।

जानकारी के अनुसार, सेक्टर—10 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में पंजाब और नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। यहां से नसीम और सरफराज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) को इनपूट मिला था कि मोहाली में ग्रेनेड हमले के आरोपी सरफराज और नसीम नोएडा में छूपे हुए है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्पंतारी के लिए पंजाब पुलिस ने नोएडा पुलिस की मदद मांगी थी। स्पेशल टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए साथ ले गई हे।

सर्विलांश के जरिये पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें नोएडा (Noida) के कई इलाकों में खंगाल रही थी। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। ये सेक्टर—16 की झुग्गियों में किराये पर मकान लेकर रह राहे थे। इस कंपनी को एक महिला चला रही है। तीन माह पहले ही फैंकट्री शुरू कीे गई थी। दोनों दो सप्ताह पहले ही इस कंपनी में आकर पीस के हिसाब से डेली वेजेज से काम कर रहे थे।

Tags

Next Story