CM केजरीवाल आवास पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, 30 लोगों को बनाया आरोपी

CM केजरीवाल आवास पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, 30 लोगों को बनाया आरोपी
X
मार्च के महीने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बहार हुई तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चार्जशीट दाखिल की है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद (Subramaniam Prasad) की पीठ को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि मामले में 30 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

मार्च के महीने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बहार हुई तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चार्जशीट दाखिल की है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद (Subramaniam Prasad) की पीठ को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि मामले में 30 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (Film The Kashmir Files) पर केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव किया था। कुछ प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर लगे बूम बैरियर को तोड़ दिया था। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अधिवक्ता संजय लाओ ने सीलबंद लिफाफे में स्थिति रिपोर्ट सौंपी। साथ ही यह भी बताया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास (Arvind Kejriwal House) की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर दो गेट लगाए जाएंगे।

इसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यह कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। संक्षिप्त सुनवाई के बाद पीठ ने सुनवाई आठ अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ( AAP MLA Saurabh Bhardwaj) की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister's Secretariat) से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगते हुए सुनवाई स्थगित करने की मांग की।

Tags

Next Story