पांच राज्यों तक पहुंची पुलिस की जांच सामने आया एक सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें आरोपी आफताब रात के सन्नाटे में बैग टांगकर जाता नजर आया है। बैग में क्या था यह अभी क्लीयर नहीं हो पाया है। इस संबंध में भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि आशंका जताई गई है बैग में श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों थे जिसे वह ठिकाने लगाने जा रहा होगा। यह वीडियो 18 अक्तूबर का बताया गया है। इसके साथ ही पुलिस की जांच पांच राज्यों में चल रही है। इसके लिए अलग अलग टीमें जांच में लगाई गई है।
इस केस की जांच अब दिल्ली से बाहर निकल हरियाणा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक पहुंच गई है। कई पुलिस टीमें वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार, श्रद्धा के मोबाइल और उसके सिर को ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इस बीच पुलिस ने छतरपुर इलाके में आफताब के घर से उसके और श्रद्धा के कपड़े भी बरामद किए हैं। इनमें ज्यादातर कपड़े आफताब के ही हैं। हालांकि, अभी वो कपड़े पुलिस को नहीं मिले हैं, जो वारदात वाले दिन दोनों ने पहन रखे थे।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि आफताब के घर से कुछ भारी और धारदार चीज भी जब्त की गई है। इस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े किए गए थे या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उसे फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है। सबूतों की तलाश कर रही पुलिस शनिवार को एक बार फिर आरोपी के गुरुग्राम स्थित ऑफिस और उसके आसपास खाली प्लॉट पर पहुंची जहां मेटल डिटेक्टर की मदद से खोजबीन की गई। शुक्रवार को भी यहां पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा था।
इसके अलावा महरौली इलाके के आसपास भी जंगल की खाक लगातार पुलिस छान रही है। केस में अभी तक जो जंगल से हडि्डयां बरामद की गई हैं, वे श्रद्धा की हैं भी या नहीं, इसका पता भी डीएनए की टेस्ट रिपोर्ट से पता चल सकेगा। आरोपी को इस केस में कोर्ट में दोषी साबित करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। वहीं, अब पुलिस आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है, जिसके पांच दिनों के भीतर करवाने का आदेश कोर्ट ने दिया है। पुलिस ने आफताब और श्रद्धा से जुड़े रिश्तों को लेकर पचास से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है, जिनका जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS