Delhi New Year Security: दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 18 हजार से ज्यादा जवान तैनात, भूलकर भी न करें ये काम

Delhi Police New Year Security: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नए साल (New Year 2023) के जश्न के लिए सुरक्षा और यातायात को लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली है। ताकि किसी भी तरह के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में जिला और यातायात पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर में 125 स्थानों की पहचान की गई है।
पुलिस के अनुसार पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुल 657 चालान किए गए थे, जिनमें शराब के नशे में गाड़ी चलाने 36 मामले शामिल थे। उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से ट्रैफिक को सीमित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नशे में गाड़ी चलाने की जांच के लिए एल्कोमीटर का इस्तेमाल किया जाएगा।
विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। शनिवार को पूरे शहर में 16,500 से अधिक जवानों को नए वर्ष के जश्न के आलोक में तैनात किया गया है। इसके साथ दिल्ली के कई स्थानों पर अन्य बलों के 20 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस बार अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी उपाय किए जाएंगे। स्थानीय पुलिस, विशेष प्रकोष्ठ के साथ वास्तविक समय के समन्वय में, स्थिति की निगरानी करेगी। इस दौरान महिला सुरक्षा पर पुलिस का विशेष ध्यान रहेगा। इसके लिए 2500 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की शहर में तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि शहर में 1600 से अधिक पिकेट जांच के लिए लगाए गए हैं और 1200 से अधिक सचल गश्ती वाहन तथा 2074 बाइक को सेवा में लगाया जाएगा।
यातायात के विशेष पुलिस आयुक्त एस एस यादव ने कहा कि यातायात पुलिस के करीब 1,850 जवान स्थानीय पुलिसकर्मी के साथ संयुक्त जांच के लिए तैनात किए जाएंगे। 125 स्थानों की पहचान की है जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए वाहनों की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेस में प्रवेश करने के लिए शनिवार की रात आठ बजे के बाद से यातायात को सीमित कर दिया जाएगा और केवल अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मोबाइल दस्ते को भी वहां तैनात किया जाएगा ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में, नाबालिग के वाहन चलाने के मामले में तथा कार के ग्लास पर काली फिल्म लगाए जाने के मामले में कार्रवाई की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS