कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले रेस्तरां व बार से पुलिस ने जब्त किए 24 हुक्के

कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले रेस्तरां व बार से पुलिस ने जब्त किए 24 हुक्के
X
दिल्ली पुलिस ने रविवार को यहां रेस्तरां व बार पर छापा मारने के बाद 24 ‘हुक्के ' जब्त किये है। इसके बाद एडिशनल डीसीपी वेस्ट प्रशांत गौतम ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘‘ये हम हैं..ये हुक्के हैं..और अब पावरी नहीं हो रही है।'' इसके बाद से यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को यहां रेस्तरां व बार पर छापा मारने के बाद 24 'हुक्के ' जब्त किये है। इसके बाद एडिशनल डीसीपी वेस्ट प्रशांत गौतम ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ''ये हम हैं..ये हुक्के हैं..और अब पावरी नहीं हो रही है।'' इसके बाद से यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्विटर पर जब्त हुक्कों की फोटो डाली है।

पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि राजौरी गार्डन में रेस्तरां व बार में ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने राजौरी गार्डन इलाके के रेस्तरां व बार में छापा मारा। पुलिस ने यहां से 24 हुक्के बरामद किए। पुलिस ने बताया कि रेड के दौरान पाया गया कि रेस्तरां व बार में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। रेस्तरां में न तो स्क्रीनिंग मशीन थीं और न ही सेनेटाइजर थे।

Tags

Next Story