Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज, 300 के पार AQI

Delhi Pollution दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को खराब श्रेणी में रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह दस बजे 331 दर्ज किया गया। बुधवार को पिछले 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 रहा जबकि मंगलवार को 265, सोमवार को 253 दर्ज किया गया था। दिल्ली से सटे शहरों में से ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर रहा।
प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार, बुधवार को ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद में 291, दिल्ली में 276, नोएडा में 272, बागपत में 242, बुलंदशहर में 283, हापुड़ में 114, फरीदाबाद में 276, गुरुग्राम में 221, आगरा में 283, बल्लभ गढ़ में 184, भिवानी में 130 और मेरठ में 254 एक्यूआई दर्ज किया गया।
वहीं दिल्ली में जबरदस्त ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं घने कोहरे की वजह से दिल्ली के ज्यादा हिस्सों मे विज़िबिलिटी काफी कम रही। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली की ठंड ने दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई सामान्य 201 और 300 के बीच एक्यूआई खराब, 301 और 400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS