AAP और BJP में घमासान शुरू, 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के बाद 'केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ' के लगे पोस्टर, इस नेता ने ली जिम्मेदारी

Delhi Politics News: राजधानी दिल्ली में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगने के बाद आज गुरुवार को जगह-जगह अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ के पोस्टर दिखाई दिए हैं। बीजेपी ने जहां आप को निशाना साधा था, वहीं अब आम आदमी पार्टी इन पोस्टरों को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रही है। खास बात है कि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पोस्टरों को लगाने की जिम्मेदारी ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट में लिखा कि सच बोलने में कैसा डरना, इसलिए अपने नाम के साथ पोस्टर लगवा कर डंके की चोट पर कह रहा हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब की दलाली खाने वाला केजरीवाल कट्टर बेईमान, मक्कार और झूठा है।
सच बोलने में कैसा डरना
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 23, 2023
इसलिए अपने नाम के साथ पोस्टर लगवा कर डंके की चोट पर कह रहा हूँ
“शराब की दलाली खाने वाला केजरीवाल कट्टर बेईमान, मक्कार और झूठा है”@ANI @ZeeNews @PTI_News @News18India @republic @TimesNow @ABPNews pic.twitter.com/mMrKZMe5Mf
पुलिस कर रही पोस्टर लगाने वालों की तलाश
बता दें कि पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों की तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 100 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने कल छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था। साथ ही कहा गया था कि पोस्टर वाली वैन को आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास से पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।
आप ने जंतर-मंतर पर किया धरना प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वार को लेकर घमासान शुरू हो गया है। आज आप ने भी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। दोनों पार्टी जिस तरह एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं, उसके चलते यह विवाद जल्द थमता दिखाई नहीं दे रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS