दिल्ली में पोस्टर वार: AAP का दावा - पुलिस ने केजरीवाल का पोस्टर फाड़ कर लगाई PM मोदी की फोटो

दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) और केंद्र सरकार (Central Government) बीच चल रही तना-तनी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पीएमओ के आदेश पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक कार्यक्रम में पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पोस्टर फाड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फोटो लगाने का आरोप लगाया है।
वही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट किया कि राज्य सरकार के कार्यक्रम में जबरन पीएम मोदी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम में शनिवार रात पीएमओ के निर्देश पर पुलिस भेजी गई। यहां पुलिस ने मंच पर कब्जा कर लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फोटो वाला बैनर लगा दिया और हटाने पर कार्रवाई की धमकी दी।
Delhi Govt के वन महोत्सव में CM @ArvindKejriwal को शामिल होना था
— AAP (@AamAadmiParty) July 24, 2022
लेकिन प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर Police ने मंच पर कब्ज़ा कर ज़बरदस्ती Modi जी की तस्वीर लगा दी और हटाने पर गिरफ़्तारी की धमकी दी
मोदी जी दिल्ली Govt के कायर्क्रम में अपनी तस्वीर लगाकर क्या साबित करना चाहते? pic.twitter.com/B3Hdo5KCLr
दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव चल रहा था, जिसके तहत पौधरोपण किया जा रहा था। वहीं आज इस वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें एलजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दोनों को शामिल होना था। विवाद के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai,) ने कहा कि हम झगड़ा नहीं करना चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया, इसलिए सीएम केजरीवाल और मैं दोनों इसमें शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के आधिकारिक कार्यक्रम में शनिवार रात पीएमओ के निर्देश पर पुलिस भेजी गई। इस दौरान पुलिस ने स्टेज को कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह प्रधानमंत्री मोदी की फोटो वाला बैनर लगा दिया और कहा कि अगर हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
वन महोत्सव कार्यक्रम के बैनर पर पीएम मोदी की फोटो शामिल किए जाने पर सीएम हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जब प्रधानमंत्री इसमें शामिल होते तो उनकी फोटो को मंच पर लगाया जाता, जब वह नहीं आ रहे हैं तो सिर्फ लेफ्टिनेंट राज्यपाल और सीएम के साथ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) का फोटो लगा होना चाहिए। फिलहाल दिल्ली के एलजी और तमाम अधिकारियों के साथ वन महोत्सव का कार्यक्रम कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS