Patna में विपक्षी एकता की बैठक से पहले लगे Arvind Kejriwal के पोस्टर, 2024 का पीएम बताया

Patna में विपक्षी एकता की बैठक से पहले लगे Arvind Kejriwal के पोस्टर, 2024 का पीएम बताया
X
Bihar Politics: पटना (Patna) में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक (Opposition unity meeting) से पहले पोस्टर वार जारी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी बिहार (Aam Aadmi Party, Bihar) के कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाकर प्रदेश के राजनीतिक माहौल को और ज्यादा गरमा दिया है। जानें क्या है इस पोस्टर में...

Lok Sabha Election 2024: बिहार (Bihar) की राजधानी में पटना (Patna) में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। पटना की मुख्य सड़कें इस समय पक्ष-विपक्ष के पोस्टर्स से पटी हुई हैं। भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू और अब आप ने भी पोस्टर लगाए हैं। महागठबंधन में शामिल दल पोस्टर के जरिए अपने-अपने नेताओं का स्वागत कर रहे हैं, जबकि भाजपा (BJP) ने अपने पोस्टर के जरिए इस बैठक पर तंज कसा है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बिहार इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक विवादित पोस्टर लगाया है। उन्होंने पोस्टर में अपने नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया है और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम नरेंद्र मोदी का खास बताया है।

विपक्षी एकता की बैठक (Opposition unity meeting) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पोस्टरों के बीच एक पोस्टर लगाया है, जिसमें ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, ‘परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन’ और ‘हल्ला है हर ओर बिहार में मिलेंगे सारे चोर’ आदि नारे लिखे गए हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगाई गई हैं।

दूसरी ओर पटना में महाजुटान से पहले हाल में एक विवादित पोस्टर भी चर्चा का विषय बना है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस विवादित पोस्टर में केजरीवाल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। इसके साथ ही इस पोस्टर में नीतीश कुमार के भाजपा से पुराने संबंधों पर भी वार किया गया है। पोस्टर में मोदी के साथ हाथ मिलाते नीतीश की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्टर में 'आशा है ना विश्वास है संभल कर रहना देश के लोगों ये नीतीश कुमार है मोदी जी का खासम खास है' लिखा है। पोस्टर के नीचे आप कार्यकर्ता विकास कुमार ज्योति का नाम लिखा हुआ है।

Also read: जीतन राम मांझी ने बेटे संग Amit Shah से दिल्ली में की मुलाकात, NDA का बनेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य गुरुवार को पटना आने वाले हैं।

Also read: CM Nitish का चेन्नई दौरा रद्द, Ravishankar Prasad ने कसा तंज- PM बनने का सपना टूटा

Tags

Next Story