हर रविवार को पैदल यात्रियों के लिए खुलेगी प्रगति मैदान टनल, स्पेशल पेंटिंग्स के साथ क्लिक कर पाएंगे सेल्फी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा उद्घाटन की गई प्रगति मैदान सुरंग (Pragati Maidan Tunnel) में रविवार को वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। क्योंकि अधिकारियों ने पैदल चलने वालों को 920 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को देखने और मंत्रमुग्ध करने वाली कलाकृतियों निहारने देने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट (Project) को 920 करोड़ रुपये कि लागत से तैयार किया गया है। यह सुरंग 1.3 किमी लंबी है। सुरंग की वजह से मध्य दिल्ली के साथ नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के बीच कनेक्टिविटी (Connectivity) आसान हो गई है. और एक सेल्फी पॉइंट में बदल गई है. यहां अक्सर लोगों को भारत की संस्कृति से रूबरू कराते हुए तस्वीरों के साथ फोटो क्लिक करते हुए देखा जाता है।
Pragati Maidan Tunnel will be closed on Sunday, i.e. 26.06.22 for vehicular traffic. Only pedestrians will be able to access the tunnel. Kindly use Ring Road, Bhairon Road & Mathura Road as an alternative.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 24, 2022
सुरंग का प्रबंधन करने वाली केंद्र सरकार की संस्था इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (International Trade Promotion Organization) के अधिकारियों ने कहा कि जनता को यह अद्भुत काम जरूर देखना चाहिए। इसलिए यह बदलाव किया गया है। आईटीपीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एलसी गोयल ने कहा कि हमने हर रविवार को सुरंग को यातायात के लिए बंद रखने का फैसला किया है और जनता को उस कलाकृति को देखने की अनुमति दी है जो जनता को प्रसन्न करती है।
पैदल चलने वालों को घूमने की इजाजत होगी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रगति मैदान सुरंग रविवार (26 जून) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगी. कृपया विकल्प के रूप में रिंग रोड, भैरों रोड और मथुरा रोड का उपयोग करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS