Pranab Mukhargee Health Update: प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं, अभी भी गहरे कोमा में

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर पूरे भारत में दुआओं का दौर जारी है वहीं हर कोई उनकी जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे है। परंतु प्रणब मुखर्जी की हालत जस की तस बनी हुई है। आर्मी हॉस्पिटल जो कि दिल्ली धावनी में स्थित है उन्होंने जानकारी दी है कि आज सुबह से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं। वह गहरे कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर हैं। 84 वर्षीय मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। आपकों बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेडिकल हालात पहले जैसी है।
आज सुबह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो) की हालत में कोई बदलाव नहीं। वह गहरे कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर हैं : आर्मी हॉस्पिटल (R&R), दिल्ली छावनी pic.twitter.com/ny5MTpdBZV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
फेफड़े के संक्रमण को लेकर उनका इलाज किया जा रहा है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। जिसके कारण वह आर्मी अस्पताल में कई दिनों से भर्ती है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद पिछले बुधवार को और खराब हो गई थी। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी थी। प्रणब मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।
मुखर्जी को इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। प्रणब मुखर्जी के बेटा एवं पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की हालत में सुधार के सकारात्त्मक संकेत हैं। वहीं अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया कि उनके पिता की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, सभी शुभकामनाओं और डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद, मेरे पिता की हालत अब स्थिर है...सुधार के सकारात्म्क संकेत दिखे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करें। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि श्री प्रणब मुखर्जी की हालत थोड़ी और बिगड़ गई है क्योंकि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS