Pranab Mukherjee Health Update: कोरोना पॉजिटिव प्रणब मुखर्जी का हुआ ऑपरेशन, हालत अभी भी गंभीर

Pranab Mukherjee Health Update: कोरोना पॉजिटिव प्रणब मुखर्जी का हुआ ऑपरेशन, हालत अभी भी गंभीर
X
pranab mukherji health update: मुखर्जी को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी।

सेना के अस्पताल ने मंगलवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। इससे एक दिन पहले उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी।

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त, 2020 को गंभीर स्थिति में 12 बजकर सात मिनट पर दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसमें कहा गया कि अस्पताल में की गई चिकित्सीय जांच में सामने आया कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का है, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। विभिन्न विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों की टीम पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। वहीं देश के बड़े-बड़े लोगों ने प्रणब मुखर्जी की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

बता दें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी और साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी लोग उनके संपर्क में है। वह अपना टेस्ट करवाएं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट करवाया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीते कई दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में है। वह सभी अपना करुणा टेस्ट जरूर करवाएं। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाने पर मैंने आज कोविड 19 के लिए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने उन लोगों से भी आग्रह किया जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए थे ताकि वे खुद को जांच सकें।

Tags

Next Story