दिल्ली से कोलकाता के बीच दौड़ेंगी डबल डेकर ट्रेनें, जल्द तैयार होगा लॉजिस्टिक हब

ग्रेनो अथॉरिटी(Greater Noida) के जिन आवंटियों की तीन से अधिक किस्तें नहीं जमा की है। साथ ही उन्हें तीन नोटिसें जारी किए जा चुके है। अब उनके आवंटन को 15 दिन में रद्द कर दिया जाएगा। गुरुवार को ग्रेनो अथॉरिटी की समीक्षा मीटिंग में पहुंचे यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने निर्देश दिए हैं।
बोर्ड रूम में गोपाल गुप्ता 'नंदी' (Gopal Gupta 'Nandi') मीटिंग के दौरान उन्होंने विभागवार समीक्षा की। ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ (CEO) व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने मंत्री के समक्ष शहर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं, वित्तीय (Finace) स्थिति व अतिक्रमण आदि पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंत्री ने काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचरियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के सामने दिल्ली (Delhi) से मुंबई (Mumbai) व दिल्ली से कोलकाता (Kolkata) के बीच फ्रेट कॉरिडोर पर भी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीईओ ने मंत्री को बताया कि दिल्ली से कोलकाता डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) पर डबल डेकर ट्रेनें दौड़ेंगी। ग्रेटर नोएडा के न्यू दादरी से यह कॉरिडोर शुरू हो रहा है। न्यू दादरी स्टेशन (New Dadri Station) पर ही पूर्वी व पश्चिमी फ्रेट कॉरिडोर (Eastern and Western Freight Corridors) मिल रहे हैं । सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के भविष्य के लिए मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multimodal Transport Hub) और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (Multimodal Logistics Hub) प्रोजेक्ट अद्वितीय होंगे।
बता दें कि 310 हेक्टेयर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और 136 हेक्टेयर एरिया में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बन रहे हैं। इसके अलावा सीईओ ने आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को और सुरक्षित बनाने के लिए जल्द ही ई-सर्विलांस सिस्टम अपनाने की बात कही।
डाटा सेंटर का हब बन रहा ग्रेटर नोएडा
सीईओ ने मंत्री को बताया कि ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर के हब के रूप में उभर रहा है। देश का सबसे बड़ा योट्टा डाटा सेंटर ग्रेटर नोएडा में बन रहा है। दूसरा डाटा सेंटर एनटीटी है। दोनों डाटा सेंटरों से ग्रेटर नोएडा में 10,600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हो रहा है। इसके साथ ही विदेशों के विश्वविद्यालय के कैंपस ग्रेटर नोएडा में भी खुलवाने के लिए अथॉरिटी विचार कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS