Press Conference: केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, टेस्ट करेंगे डबल

Press Conference: केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, टेस्ट करेंगे डबल
X
Press Conference: अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वह मास्क पहनें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घबराने की बात नहीं है। हम सब साथ मिलकर इस कोरोना महामारी से जीतेंगे।

दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने को लेकर दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई। जिसमें कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उसके थोड़ी देर बाद ही दिल्लीवासियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े है जो कि चिंताजनक है और इसी को लेकर हमने निर्णय लिया है दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या डबल करेंगे। अभी 20 हजार जांच हो रही है उसे बढ़ाकर 40 हजार करेंगे। हालांकि दिल्ली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के अलावा बाकी सभी चीजें नियत्रण में है। रोजाना कोरोना संक्रमण से औसतन 10 मौतों हो रही है वहीं कभी-कभी इसे भी कम।

केजरीवाल ने होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे लोगों का जिक्र करते हुये कहा कि दिल्ली में जून से अभी तक होम आइसोलेशन में एक भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली में 77 हजार से अधिक लोग घर पर रहकर ही ठीक हुए हैं। वहीं इस महामारी से ज्यादातर लोग ठीक हो रहे है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कोरोना से ठीक होकर घर जाने के बाद लोगों में ऑक्सीजन की कमी है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत है। उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन कंसट्रेटर किया जाएगा, जोकि पूरी तरह मुफ्त होगा।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वह मास्क पहनें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बता दें कि, केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक उच्च-स्तरीय आपात बैठक बुलाई थी। आपकों बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,544 नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हो गई थी। यह पहली बार है जब एक महीने से ज्यादा समय में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए।

Tags

Next Story