पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या करने आया जम्मू-कश्मीर का युवक, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर किया ये खुलासा

Delhi Crime गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती (Mahanti Yeti Narasimhanand Saraswati) विशेष धर्म के खिलाफ बोलने पर विवाद में आए थे। जिसके बाद उनको हमेशा से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहाड़गंज के होटल से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया है जिस पर की हत्या की सुपारी लेने का आरोप है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले जान मोहम्मद डार को पहाड़गंज के होटल से पकड़ा गया है और उसके पास से पिस्तौल, दो मैगजीन और भगवा कपड़े मिले हैं जिसका कथित तौर पर इस्तेमाल गाजियाबाद स्थित मंदिर में प्रवेश करने के लिए किया जाना था।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी महंत नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की सुपारी पाकिस्तान में बैठे जैश के एक आबिद नाम आतंकी ने दी थी। आरोपी साधु की वेश में जाकर महंत की हत्या करना चाहता था, लेकिन इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जहांगीर वॉट्सऐप के जरिये आबिद के संपर्क में रहता था। सूत्रों ने बताया कि आबिद ने जहांगीर को महंत नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो दिखा कर उनकी हत्या के लिए उकसाया था। बताया जा रहा है कि पिछले महीने 23 अप्रैल को जहांगीर डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या को अंजाम देने के लिए दिल्ली निकल गया था। इस कड़ी में दिल्ली में जहांगीर को उमर नाम के शख्स से मिलना था।
सूत्रों ने बताया कि उमर और जहांगीर टेलीग्राम के जरिये संपर्क में रहने वाले थे। उमर का काम जहांगीर के लिए दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था करना था। जिस दिन जहांगीर दिल्ली के लिए निकला था, उस दिन उसके बैंक खाते में 35 हज़ार रुपये भी भेजे गए थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं, कई धार्मिक संगठनों ने हिंदू नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेता के खिलाफ अप्रैल में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। यह प्राथमिकी आप विधायक अमानतुल्ला खान की शिकायत पर दर्ज की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS