अमेरिकी दौरे से वापस दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी मुख्यालय तक ढोल-नगाड़ों से किया गया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने अमेरिका दौरा खत्म करने के बाद रविवार को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (JP Nadda) ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। एयरपोर्ट (Palam Airport) के बाहर प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे लोगों का पीएम मोदी ने अभिनंदन किया। बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को भारत के लिए रवाना हुए थे। उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा।
दिल्ली: एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे लोगों का प्रधानमंत्री ने अभिनंदन किया। pic.twitter.com/nv15PWmlBx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2021
एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कलाकारों की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी कला से समा बांध दिया। इससे पहले, पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे को लेकर विश्वास जताया है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे। तीन दिन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित किया और उससे पहले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे लोगों का अभिवादन किया। pic.twitter.com/J954QxOIyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2021
इसके अलावा, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ही अपने आस्ट्रेलियाई व जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके इस यात्रा से पाकिस्तान और चीन को झटका लगा है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी ये यात्रा बेहद सफल रही है। इससे आने वाले दिनों में भारत को फायदा पहुंचेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ वैश्विक विषयों से लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर जिस बेबाकी और अंत:करण के साथ हुई वो स्पष्ट बताता है कि दुनिया की नज़रों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS