प्रदर्शनकारी छात्रों को मिला CM केजरीवाल का साथ, अग्निपथ स्कीम के विरोध को बताया जायज

सेना में जवानों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना (New Agneepath Scheme) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सेना भर्ती में केंद्र की नई योजना का देश में हर जगह विरोध हो रहा है।
युवा बहुत गुस्से में हैं। उनकी मांगें बिल्कुल सही हैं। सेना हमारे देश का गौरव है, हमारे युवा देश को अपना पूरा जीवन देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए। केजरीवाल ने केंद्र सरकार (Central Government) से अपील की है कि युवाओं को 4 साल नहीं बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दिया जाए।
सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ़ विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज़ हैं। उनकी माँग एकदम सही हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2022
सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए।
1/2
पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती न होने के कारण जो ओवर आगे हो गए हैं, उन्हें भी मौका दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि इस योजना के तहत इस साल तीनों सेनाओं में करीब 46,000 जवानों की भर्ती की जाएगी। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन जवानों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा।
सरकार दावा कर रही है कि इस योजना से तीनों सशस्त्र बलों (Three Armed Forces) में बड़ा बदलाव आएगा, लेकिन दूसरी तरफ देश में सरकार की इस योजना का कड़ा विरोध हो रहा है। यहां तक कि रक्षा विशेषज्ञ (Defense Experts) भी सरकार की इस योजना को सेना में भर्ती के लिए सही विकल्प नहीं मानते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS