दिल्ली में जिम खोलने को लेकर विरोध-प्रदर्शन, लोगों ने दी ये धमकी

दिल्ली में जिम खोलने को लेकर विरोध-प्रदर्शन, लोगों ने दी ये धमकी
X
इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांग है कि जिम 30 अगस्त से पहले जिम खोले जाएं, अगर जिम नहीं खुलते तो ये आंदोलन बड़ा होगा।

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। जो कि आज भी कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है। वहीं लॉकडाउन लगाने के कारण देश के कई राज्यों में लोगों की नौकरी और खाने पीने पर आफत आ गई है। हालांकि केंद्र सरकार ने देश में ज्यादातर चीजों की खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं कई ऐसी बड़ी संस्था या क्षेत्र है जिसे अभी तक नहीं खोला गया है और इसी क्षेत्र से हजारों लाखों लोग समस्याओं से झूझ रहे है।

देश में केंद्र सरकार ने अब अनॉक के तहत जरूरत के हिसाब से हर एक क्षेत्र को बहाल कर रही है। स्कूल, कॉलेज और जिम जैसी संस्थाओं को अभी भी बंद रखा गया है। बात करे दिल्ली की तो दिल्ली में अनॉक 3 में दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम खोलने की दिल्ली सरकार ने दी थी परंतु दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस फैसले को उसी दिन वापिस लेते हुये इसे रद्द कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद दिल्ली सरकार ने दोबारा इन तीनों क्षेत्रों को खोलने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के भेजा था जिसके बाद दिल्ली में हुये बैठक के बाद होटल और साप्ताहिक बाजार को ट्रायल बेस पर खोलने की अनुमति दे दी है।

वहीं जिम से जुड़े लोगों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनका कहना है कि जब हर क्षेत्रों को खोला जा रहा है तो जिम को ही बंद करके रखने का क्या फायदा है। इसी को लेकर कई जिम संगठनों ने देश के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं आज इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन ने राजधानी में जिम खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांग है कि जिम 30 अगस्त से पहले जिम खोले जाएं, अगर जिम नहीं खुलते तो ये आंदोलन बड़ा होगा।

Tags

Next Story