Punjab Assembly Elections : पठानकोट में CM केजरीवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारी संख्या मे जुटे समर्थक

अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में अपनी सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज यानी गुरुवार को पठानकोट (Pathankot) पहुंचे, जहां उन्होंने तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media reports) के मुताबिक पूरे पंजाब से समर्थक यात्रा के लिए पठानकोट में जमा हुए। वहीं इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पार्टी नेता भगवंत मान ( Bhagwant Mann) भी मौजूद रहे हैं। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पठानकोट पहुंचने से पहले उनके समर्थक हाथ में तिरंगा लेकर उनका इंतजार कर रहे थे। वहीं तिरंगे की यात्रा के बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब की जनता के लिए अपनी चौथी गारंटी का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले दौरों में पंजाब के लोगों से सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे बिजली आपूर्ति, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था। पिछले दो महीने में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का यह चौथा दौरा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS