AAP के बागी नेता कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर दी भगवंत मान को चेतावनी

AAP के बागी नेता कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर दी भगवंत मान को चेतावनी
X
पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद से लगता है कि आप के बागी नेता डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज सुबह पंजाब की पुलिस (Punjab Police) कुमार विश्वास के घर पहुंची।

पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद से लगता है कि आप के बागी नेता डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज सुबह पंजाब की पुलिस (Punjab Police) कुमार विश्वास के घर पहुंची। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकर दी। इस पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम लिए बगैर उन्हें चेतावनी दी।

विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब पुलिस सुबह-सुबह द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान (Bhagwant Mann) को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर क्यों पहुंची है।

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (Khalistan) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।

वही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा था कि "एक दिन अचानक एक कवि ने एक कविता सुनाई , फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी (Terrorist) कहा दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा, क्या आपने विकास की बात करने वाले आतंकवादी को देखा है? अगर मैं आतंकवादी हूं, तो शायद मैं दुनिया का सबसे प्यारा आतंकवादी होंगे।

Tags

Next Story