पंजाब के टीचर्स ट्रेनिंग के लिए जा रहे सिंगापुर, एलजी दिल्ली के टीचर्स को भी जाने दें फिनलैंड : केजरीवाल

पंजाब के टीचर्स ट्रेनिंग के लिए जा रहे सिंगापुर, एलजी दिल्ली के टीचर्स को भी जाने दें फिनलैंड : केजरीवाल
X
दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से गुहार लगाई है।

नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 36 टीचर्स ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं। यह बहुत ख़ुशी की बात है। मैं एलजी से अपील करता हूं कि दिल्ली के टीचर्स कोभी ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड जाने दें। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल 6 से 10 फरवरी तक ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं, जो वापस आकर अपने स्कूल सुधारेंगे। हमारे 30 प्रिंसिपल दिसंबर में ट्रेनिंग करने जाने वाले थे, लेकिन एलजी की आपत्ति की वजह से नहीं जा पाए।

अब हमारे स्कूलों के 30 प्रिंसिपल मार्च में विदेश जाने वाले हैं। 20 जनवरी को हमने तीसरी बार इसकी फाइल भेजी है और तब से यह फाइल एलजी ऑफिस में लंबित पड़ी है। ऐसा लगता है कि यह ट्रेनिंग भी रद्द हो जाएगी। एलजी का कहना है कि उनको शिक्षकों को विदेश जाने से कोई आपत्ति नहीं है। अगर ऐसा है, तो फिर 15 दिन से फाइल उनके दफ्तर में क्यों लंबित है? मुझे उम्मीद है कि एलजी टीचर्स ट्रेनिंग की फाइल जल्दी क्लियर करेंगे और हमारे टीचर्स को भी विदेश जाने देंगे।

1000 शिक्षक जा चुके हैं विदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम एक हजार से अधिक टीचर्स को अलग-अलग देशों में ट्रेनिंग के लिए भेज चुके हैं। इस साल भी हमने अपने टीचर्स को विदेशों में ट्रेनिंग पर भेजने के लिए बजट में पैसा रखा था। हमने प्लान किया था कि 30 प्रिंसिपल दिसंबर में और 30 प्रिंसिपल मार्च में ट्रेनिंग करने के लिए जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से एलजी की बार-बार फाइलों के ऊपर बेतुके आपत्ति लगाने की वजह से टीचर दिसंबर में ट्रेनिंग पर नहीं जा पाए। वो कैंसिल हो गई और अब पिछले कई दिनों से फाइल एलजी ऑफिस में पड़ी हुई है और एक फिर ऐसा लगता है कि मार्च की ट्रेनिंग भी कैंसिल हो जाएगी।

हमने एलजी के पास पहली बार 25 अक्टूबर 2022 को फाइल भेजी थी। 15 दिन फाइल रखने के बाद उन्होंने तीन आपत्ति लगाकर 10 नवंबर को फाइल वापस भेज दी। हमने जब सारी आपत्ति दूर कर दोबारा फाइल एलजी के पास भेजी, तो 9 जनवरी को उन्होंने दो और आपत्ति लगाकर के फाइल वापस भेज दी। अब हमने इस आपत्ति को भी दूर कर 20 जनवरी को दोबारा फाइल उनके पास भेजी है, लेकिन अभी तक फाइल का कोई अता-पता नहीं है।

Tags

Next Story