जानें जब भगवान से नाराज होकर युवक ने मंदिर में फेंके ईंट-पत्थर, फिर अचानक...

जानें जब भगवान से नाराज होकर युवक ने मंदिर में फेंके ईंट-पत्थर, फिर अचानक...
X
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार माल अपनी खानाबदोश जिंदगी को लेकर भगवान से नाराज रहने लगा। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) इलाके में एक अजीब घटना देखने को मिली है। जब बेघर की जिंदगी से परेशान होकर युवक भगवान से ही नाराज हो गया। फिर युवक ने कुछ ऐसा किया की आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। कोरोना (Corona) और फिर लॉकडाउन (Lockdown) में उसकी नौकरी न होने के कारण वह परेशान रहने लगा। इस बीच भगवान से भी नाराज हो गया। फिर शनिवार को मंदिर (Temple) में ईंट-पत्थर फेंक (Throw Stone) कर अपना गुस्सा जाहिर किया। ये सारी घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी (CCTV Camera) में कैद हो गई। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से एक मंदिर में ईंट-पत्थर फेंके। पुलिस के अनुसार युवक बेघर की जिंदगी देने को लेकर भगवान से खफा था और इसी के चलते उसने कथित तौर पर मंदिर में पथराव किया। पुलिस ने बताया कि विकी माल नामक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैष्णो माता मंदिर के पुजारी रंजीत पाठक को शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में खुले में स्थापित भगवान शिव की दो मूर्तियां टूटी हुई नजर आयीं।

पुलिस के अनुसार मंदिर परिसर में ईंट के टुकड़े और पत्थर पाये गये। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब उसने पाया कि कूड़ा बीनने वाले युवक माल का इस घटना के पीछे हाथ है। कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन से पहले माल अपने पिता के साथ काम करता था और बाद में उसके पिता बिहार में मोतिहारी लौट गये। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार माल अपनी खानाबदोश जिंदगी को लेकर भगवान से नाराज रहने लगा। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story