राघव चड्ढा ने MCD पर बोला हमला, फंद जारी करने के बाद भी डॉक्टर और नर्स को नहीं दी सैलरी

राघव चड्ढा ने MCD पर बोला हमला, फंद जारी करने के बाद भी डॉक्टर और नर्स को नहीं दी सैलरी
X
कोरोना महामारी को देखते हुये राघव चड्ढा ने कहा कि हमने पहले ही फंस जारी कर दिया है लेकिन एमसीडी के अंदर आने वाले अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स और तमाम मेडिकल स्टाफ को 4 महीने से सेलरी नहीं दी गई है।

राजधानी में हिंदूराव और कस्तूरबा गांधी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स की सेलरी नहीं दिये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने भाजपा शासित एमसीडी पर आरोप लगाये है कि दिल्ली सरकार द्वारा फंद जारी करने के बाद भी इन अस्पतालों के स्टाफ को सेलरी नहीं गई। कोरोना महामारी को देखते हुये राघव चड्ढा ने कहा कि हमने पहले ही फंस जारी कर दिया है लेकिन एमसीडी के अंदर आने वाले अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स और तमाम मेडिकल स्टाफ को 4 महीने से सेलरी नहीं दी गई है।

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में तीन तरह के अस्पताल है। एक अस्पताल जो केंद्र सरकार के अंदर आते है। दूसरे अस्पताल दिल्ली सरकार के अंदर आते हैं और तीसरे अस्पताल जो एमसीडी के अंदर आते है। उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि यह अस्पताल इनके भ्रष्टाचार करने के लिए स्वर्ग है। इसलिए दिल्ली नगर निगम में भाजपा कई सालों से राज करती आ रही है।

विधायक राघव चड्ढा ने आगे कहा कि देश में कोरोना महामारी फैसी है ऐसे में देश का हर व्यक्ति लड़ रहा हैं और कोविड-19 से आगे आकर संक्रमण से लड़कर हमे बचाने वाले डा‍ॅक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सेलरी और जरूरत सामान न मिलने से परेशान है। उन्होंने कहा कि इन याैद्धाओं को परेशान मत करो इनको सम्मान नहीं दे सकते तो उनको जरूरत का सामान दे दो।

विधायक राघव चड्ढा ने जानकारी दी कि हिंदूराव और कस्तूरबा गांधी अस्पताल दिल्ली के बड़े अस्पतालों में एक है जिनका संचालन दिल्ली नगर निगम द्वारा किया जाता है। दिल्ली सरकार के फंद देने के बावजूद भी इन अस्पतालों के स्टाफों की सेलरी चार महीने रोकी गई है।

Tags

Next Story