राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में कल गलती से भी न करें ये भूल, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी

नये साल में भीड़भीड़ को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में भीड़ के मद्देनजर डीएमआरसी ने नई गाइडलाइंस जारी की है। क्योंकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो के केंद्र के रूप में जाना जाता है और रोजाना इस स्टेशन से लाखों यात्री यात्रा करते है।
वहीं इस स्टेशन पर और स्टेशनों से ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है। इसलिए अगर आपका नये साल पर कनॉट प्लेस में है पार्टी करने का मन तो शायद आपको ये खबर थोड़ा परेशान कर सकती है। क्योंकि डीएमआरसी ने कल यानि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट को बंद रखने का फैसला किया है।
उसके बाद आप मेट्रो के लिए प्रवेश तो कर पाएंगे लेकिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाएंगे। वहीं डीएमआरसी की तरफ जारी एक बयान में कहा गया कि नई दिल्ली की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलने की इजाजत होगी।
ऐसा ओवर क्राउडिंग को रोकने के लिए किया गया है। हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश की इजाजत आखिरी ट्रेन के जाने तक रहेगी। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बीते दिन नई दिशा-निर्देश जारी की गई है। वहीं कोरोना के नये रूप (स्ट्रेन) ने दुनियाभर में हंगामा मचाया हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS