Ram Mandir Bhoomi Pujan: कोरोना काल के इस समय में पीएम मोदी से सीखे ये तीन चीजें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन को लेकर पहुंचे हुये है। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सावधानियां बरती है। दिल्ली से जब अयोध्या रवाना हो रहे थे तभी वह अपने मुंह पर मास्क लगाये नजर आये और उनके विमान में भी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया गया। इसके बाद वह अयोध्या पहुंचे जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से उनके स्वागत में खड़े थे।
पीएम मोदी उनसे भी दो गज दूरी बनाते हुये उनसे मिले। सीएम योगी ने भी उनका अभिनंदन दो गज की दूरी का फासला रखते हुये किया। जिसके बाद पीएम मोदी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपनी गाड़ी में बैठ गये। इसके बाद पीएम मोदी अपने समयनुसार पहले हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना से पहले हाथों को सेनिटाइज किया। उसके बाद उन्होंने हनुमान जी की आरती उतारी।
इस दौरान वहां मौजूद पंडित ने भी दो गज की दूरी बरकरार रखी थी और आरती की थाली भी अच्छी तरह सेनिटाइज करके मंदिर के आगे रखी हुई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान मुंह पर मास्क लगाये हुये थे। फिर उन्होंने मंदिर की प्ररिक्षणा करके वह रामलला के दर्शन करने पहुंच गये। आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले नेता है जिन्होंने रामलला के दर्शन किये है।
इससे पहले चुनाव प्रचार के लिए अयोध्या में कई बार पीएम मोदी गये पर रामलला के दर्शन नहीं किये थे। पीएम मोदी से पहले कई बड़े नेता और देश के कई प्रधानमंत्री अयोध्या आये, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किये थे। पीएम मोदी ने इसके बाद रामलला के दर्शन के लिए गये जहां कई महात्मा लोग पहले से ही मुंह पर मास्क लगाये हुये सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये भूमि पूजन में शामिल थे। इसके बाद राम जन्म भूमि पूजन भी पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS