बिजली चोरी करने के विरोध में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बिजली चोरी करने के विरोध में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
X
नई दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके में बिजली चोरी का विरोध करने पर दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग भी की। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

नई दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके में बिजली चोरी का विरोध करने पर दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग भी की। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने सन्नी (24) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सन्नी शक्ति गार्डन ज्योति नगर इलाके में सपरिवार रहते हैं। वह टोनिका सिटी की एक कंपनी में काम करते हैं। सन्नी के अनुसार उनका घर गाजियाबाद में लोनी के राज नगर से बिल्कुल सटा हुआ है। राज नगर में रहने वाले सुनील और ललित गाजियाबाद से बिजली का कनेक्शन लेने के बजाए दिल्ली में उनके घर के पास खंभे में तार का कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हैं।

जिससे उनके यहां फाल्ट की दिक्कत होती रहती है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभाग को भी शिकायत की हुई है। शिकायत के बाद विभाग ने तार का कटिया निकाल दिया था। सुनिल व ललित ने दोबारा से तार का कटिया लगा दिया। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाले किसी ने उनका तार काट दिया। शुक्रवार को वह दफ्तर से घर लौट रहे थे। रास्ते में सुनील व ललित ने उन्हें रोक लिया और मारपीट की। इसके बाद वह अपने घर चले गए

थोड़ी देर बाद घर पहुंचे आरोपी

घर पहुंचने के कुछ देर बाद सुनील व ललित दोबारा उसके घर पहुंचे और उसके ऊपर पिस्टल तान दी। सन्नी व उसकी मां घर के अंदर भागे और दरवाजा बंद कर छत पर चढ़ गए। इस दौरान दोनों ने सन्नी पर फायरिंग शुरू कर दी।

Tags

Next Story