Water Crisis: राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास भी जलापूर्ति से हुआ प्रभावित, NDMC ने जल बोर्ड को लिखा लेटर

Water Crisis: राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास भी जलापूर्ति से हुआ प्रभावित, NDMC ने जल बोर्ड को लिखा लेटर
X
देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत लगातार जारी है। इसी बीच इसका प्रभाव अब राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भी देखने को मिल रहा हैं। इसके मद्देनजर नई दिल्ली नगर परिषद (New Delhi Municipal Council) ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है।

देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत लगातार जारी है। इसी बीच इसका प्रभाव अब राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भी देखने को मिल रहा हैं। इसके मद्देनजर नई दिल्ली नगर परिषद (New Delhi Municipal Council) ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है। एनडीएमसी ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा है।

लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi) के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति कम हो रही है। साथ ही जल बोर्ड द्वारा दिया जा रहा पानी भी पीने योग्य नहीं है। एनडीएमसी (NDMC) पत्र के मुताबिक जल बोर्ड के अधिकारियों से इसमें सुधार की अपील की है। एनडीएमसी ने चंद्रवाल और वजीराबाद में जल शोधन संयंत्रों के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि आपूर्ति किए जा रहे पानी की गुणवत्ता में पीला पानी है। जो मानकों के तहत पीने योग्य नहीं है। इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

एनडीएमसी सदस्य कुलजीत चहल (NDMC Member Kuljit Chahal) ने कहा कि 24 मई, 2 जून और 11 जून सहित कई बार दिल्ली जल बोर्ड से पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन पानी की आपूर्ति ठीक नहीं हो रही है। एनडीएमसी को प्रतिदिन 120 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन केवल 70 एमएलडी तक ही आपूर्ति की जा रही है।

साथ ही जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह काफी पीला है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Resident Welfare Association) प्रतिदिन विभिन्न चैनलों के माध्यम से इस संबंध में शिकायत कर रहा है। उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी (NDMC) क्षेत्र में पानी की आपूर्ति एनडीएमसी द्वारा ही की जाती है।

इसके लिए एनडीएमसी दिल्ली जल बोर्ड से पानी लेती है। इस मामले में दिल्ली सरकार ( Government of Delhi) का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. एनडीएमसी के पत्र के मुताबिक लगातार पानी की आपूर्ति कम होने से विनय मार्ग से लेकर चाणक्यपुरी दूतावास, पश्चिम किदवई नगर, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, तिलक लेन, हरिजन बस्ती समेत कई नामी होटलों व इलाकों में परेशानी हो रही है।

Tags

Next Story