चहिते ट्रांसपोर्टर को ठेका देने के लिए बंद है दिल्ली में राशन की सप्लाई: बिधूड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली में अपने चहिते ट्रांसपोर्टर को राशन सप्लाई का ठेका देने के लिए दिल्ली में राशन की सप्लाई बंद है और इस राशन व्यवस्था को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक बड़ा खुलासा किया है। नेता विपक्ष बिधूड़ी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने डीजल से ट्रक ऑपरेट करने वाले ट्रांसपोर्टर को लाभ पहुंचाने के लिए नियम-कायदे ताक पर रख दिए हैं। दिल्ली में डीजल के ट्रक नहीं चल सकते हैं लेकिन इसी ट्रांसपोर्टर को ठेका देने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में राशन की सप्लाई बंद की है। इसके चलते 72 लाख गरीब उपभोक्ताओं को दो महीने से केंद्र सरकार द्वारा जारी राशन नहीं मिल पा रहा है। साथ ही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को 2 लाख क्विंटल राशन भी नहीं बंट पाया है।
सरकार जानबूझकर गरीबों को राशन से वंचित कर रही है
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस वार्ता का संचालन करते हुआ कहा कि विधानसभा में नेता विपक्ष ने स्थापित कर दिया है कि केजरीवाल सरकार जानबूझकर गरीबों को राशन से वंचित कर रही है और कहा कि आज केजरीवाल सरकार जवाबदेह है कि आखिर क्यों तीन माह से गरीबों को राशन नहीं मिल रहा, क्यों नहीं राशन उठाने के लिए ट्रकों की व्यवस्था हो पा रही। मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।
नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है केजरीवाल सरकार
बिधूड़ी ने कहा कि यह एक ऐसा घोटाला है जो दिल्ली सरकार के कट्टर ईमानदार होने के दावे को तार-तार कर रहा है और इससे पता चल जाता है कि यह सरकार किस तरह निरंकुश होकर नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है।
उपराज्यपाल से नेता विपक्ष ने किया अनुरोध
बिधूड़ी ने उपराज्यपाल से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया है और कहा है जब तक इस मामले में हाई कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक दिल्ली सरकार सीएनजी ट्रक रखने वाले प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों के द्वारा गोदामों से राशन उठवाकर राशन की दूकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था करे ताकि दिल्ली के 72 लाख लोगों को राशन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS