एमसीडी चुनाव में ग्रामीणों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहे आप

एमसीडी चुनाव में ग्रामीणों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहे आप
X
दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष जयवीर राणा, मंत्री गौरव खारी एवं प्रवक्ता सत प्रकाश राणा, विक्रम बिधूड़ी और अजय सहरावत ने एक संयुक्त बयान में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा दिल्ली के ग्रामीणों का अपमान करने की निंदा की है

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष जयवीर राणा, मंत्री गौरव खारी एवं प्रवक्ता सत प्रकाश राणा, विक्रम बिधूड़ी और अजय सहरावत ने एक संयुक्त बयान में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा दिल्ली के ग्रामीणों को यह कहकर उनका अपमान करने की निंदा की है कि ग्रामीण शराबी होते हैं और चुनाव के दौरान वे शराब की मांग करते हैं। मुफ्त शराब और इसके प्रभाव में मतदान करते हैं। सोशल मीडिया पर विधायक सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जीके वार्ड से एमसीडी प्रत्याशी भी बैठी हैं और सौरभ भारद्वाज अपने भाषण में हंसकर ग्रामीणों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा है कि आप के वरिष्ठ विधायक और मुख्य प्रवक्ता द्वारा उनके बारे में खराब राय व्यक्त किए जाने से दिल्ली भर के गांवों के लोग हैरान हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा है कि चिराग दिल्ली, जमरूदपुर, शाहपुर जाट सहित दिल्ली के सभी 365 गांवों के निवासी आक्रोशित हैं और वे सीएम अरविंद केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि क्या वह दिल्ली के ग्रामीणों के खिलाफ अपने विधायक के अपमानजनक बयान से सहमत हैं। भाजपा नेताओं ने कहा है कि दिल्ली के ग्रामीण चाहते हैं कि सीएम केजरीवाल तुरंत सौरभ भारद्वाज को आप से निलंबित कर दें या एमसीडी चुनावों में ग्रामीणों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहें।

Tags

Next Story