अब से दिल्ली में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाई

अब से दिल्ली में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाई
X
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक नोटिस जारी कर सभी दिल्ली वसियों से अपने पालतू कुत्तों का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है। ऐसा ना करने पर कड़ी कार्यवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।

पिछ्ले काफी समय से दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई शहरों में कुत्तों के काटने (Dog Bite) की घटनाएँ बढ़ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक नोटिस निकाला है। नोटिस में MCD ने सभी दिल्लीवासियों से अपील की है कि सभी जल्द से जल्द अपने पालतू कुत्तों (Pet Dogs) का रजिस्ट्रेशन (Registration) करा लें। ऐसा ना करने पर नियमानुसार कार्यवाई करने की चेतवानी (Warning) भी दी है।

क्या हैं नियम

  1. एमसीडी के पशु चिकित्सा विभाग के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 की धारा 399 के तहत-
  2. पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
  3. इस धारा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को कभी भी पकड़ा जा सकता है।
  4. अगर किसी पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है, तो उसके मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकता है और एफआईआर (FIR) भी दर्ज की जा सकती है।

MCD के अधिकारियों ने बताया कि, कड़े नियम होने के बावजूद लोग अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे। इसलिए हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि, वे जल्द से जल्द अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन करवा लें, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाई के लिए तैयार रहे। अधिकारियों ने ये भी बताया कि रजिस्ट्रेशन का मकदस पालतू कुत्तों व उनके मालिकों की जानकारी व सूची तैयार करना है।

कैसे कराना है रजिस्ट्रेशन?

लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए MCD पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन (Online) सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। लोग घर बैठे ही अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए ये डॉक्यूमेंट्स (Documents) जमा करने होंगे-

  1. पालतू कुत्ते का एंटी रेबीज वैक्सीन का प्रमाण पत्र (Certificate)
  2. अपने पालतू कुत्ते की एक फोटो
  3. अपना मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. कुत्ते के मालिक का कोई पहचान पत्र (Identity Card)

पिछले कई दिनों से आ रही हैं पालतू कुत्तों के काटने की खबरें

पिछले कई दिनों से दिल्ली - एनसीआर सहित देश के कई शहरों से पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने पर काटने की ख़बरें लगातर आ रही हैं। जिनमें से कुछ खबरें ये भी थीं-

  1. अभी कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजय नगर में एक 10 साल के बच्चे पर पिटबुल (Pitt Bull) ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चे के चेहरे को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से काटा था कि उसके चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके आये थे।
  2. गाजियाबाद के ही राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी की लिफ्ट का एक विडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक स्कूली बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया था और कुत्ते की मालकिन लिफ्ट में खड़े-खड़े सब आराम से देख रही थी। इस मामले में बच्चे के माँ-बाप ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
  3. महाराष्ट्र के पनवेल (Panvel) से भी एक ऐसा ही विडियो सामने आया थे, जिसमें लिफ्ट से निकलते समय Zamato के डिलीवरी बॉय को एक कुत्ते ने काट लिया था उसके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।

Tags

Next Story