SpiceJet महिला फ्लाइट अटेंडेंट को 'रेड हॉट गर्ल्स' वाले ट्वीट को हटाए : NCW

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) से महिला फ्लाइट अटेंडेंट को 'रेड हॉट गर्ल्स' बताने वाले अपने एक ट्वीट हटाने के लिए कहा है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में एअरलाइन के निदेशक को एक पत्र लिखाकर अपने ट्वीट को हटाने के लिए कहा है।
बता दें कि स्पाइसजेट किफायती उड़ान सेवाओं के लिए जाने जाती है। ऐसे में स्पाइसजेट ने चालक दल के सदस्य के साथ उसके एक विमान में यात्रा कर रहे अभिनेता धर्मेद्र की एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसी ट्वीट को लेकर एनसीडब्ल्यू ने आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया था लिखा था कि गरम-धरम हमारी रेड-हॉट लड़कियों के साथ।
जिसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्पाइसजेट एयरलाइन के निदेशक को एक पत्र लिखा है, जिसमें ट्वीट को हटाने को कहा गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले स्पाइसजेट ने एक विमान में यात्रा कर रहे अनुभवी अभिनेता धर्मेद्र के साथ अपने कर्मचारियों की एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें लिखा था कि गरम-धरम हमारी रेड-हॉट लड़कियों के साथ, जिसको लेकर एनसीडब्ल्यू ने आपत्ति जताई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS