Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर जारी किये ये दिशा-निर्देश, आप भी जानें

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली यातायात पुलिस ने   रूट डायवर्जन को लेकर जारी किये ये दिशा-निर्देश, आप भी जानें
X
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के कई रूट में भी बदलाव किया गया है।यातायात पुलिस के परामर्श के अनुसार ये बदलाव किया गया कि 26 जनवरी को परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर जाकर समाप्त होगी।

Republic Day 2021 26 जनवरी 2021 मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। इस परामर्श में दिल्ली पुलिस ने कुछ रास्तों के बंद रहने और वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह विजय चौक से शुरू होगा और नेशनल स्टेडियम तक जाएगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात विभाग) मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि परेड के मार्ग में आने वाले कुछ रास्ते बंद रहेंगे।

परेड के मार्ग की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर पुलिस ने कहा कि यह विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति-इंडिया गेट-प्रिंसेस पैलस-तिलक मार्ग रोड से होते हुए गोल चक्कर से दाहिने मुड़ेगी फिर बायें मुड़ेगी और गेट नंबर एक से नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करेगी। वहीं, गणतंत्र दिवस की परेड के चलते डीटीसी बसों के कई रूट में भी बदलाव किया गया है।

यातायात पुलिस के परामर्श के अनुसार ये बदलाव किया गया कि 26 जनवरी को परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर जाकर समाप्त होगी। जिस कारण संबंधित मार्गों पर चलने वाली बस के अलावा कई दूसरी रूट पर चलने वाली बसों के रूट भी परिवर्तित किए गए है। अलावा कई दूसरे रूट की बसें भी शामिल है।

यमुनापार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए आने वाली बसें कश्मीरी गेट बस अड्डा और मोरी गेट पर समाप्त हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि राजपथ से जुड़े रास्तों पर परेड समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर यातायात की अनुमति नहीं होगी। अग्रवाल ने बताया कि सी-हेक्सागॉन से इंडिया गेट का रास्ता पूरे परेड और सभी झांकियों के नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करने तक बंद रहेगा।

लोगों से अनुरोध है कि वे परामर्श के आधार पर अपनी यात्रा का मार्ग चुनें और अपनी सुविधा के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक परेड के रास्तों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि अपने गंतव्य के लिए वे वैकल्पिक मार्ग चुनें। नयी दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्तों पर कोई पाबंदी नहीं है। फिर भी पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक जाम आदि से बचने के लिए वे समय से पहले घर से निकलें ताकि गंतव्य तक पहुंचने में देरी ना हो।

Tags

Next Story