दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, 6 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 6 लोग गिरफ्तार
X
ल्ली पुलिस ने बताया कि कल रात को एक पीसीआर कॉल आई जिसमें क़रीब 6 लोगों को खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुना गया। ये पता चला कि किराये की बाइक पर रेस के दौरान उन्होंने एक दूसरे के नाम देशों के नाम पर रखे थे, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था।

गणतंत्र दिवस 2021 की सारी तैयारियां की जा चुकी है। दिल्ली समेत पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की गई है। ऐसे में बीती रात दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोगों को पकड़ा गया है जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

इसकी सूचना के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। बाद में दिल्ली पुलिस के जवानों ने 6 लोगों गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि कल रात को एक पीसीआर कॉल आई जिसमें क़रीब 6 लोगों को खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुना गया।

ये पता चला कि किराये की बाइक पर रेस के दौरान उन्होंने एक दूसरे के नाम देशों के नाम पर रखे थे, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। नई दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व दूसरी जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गईं हैं। बीती देर रात में ये नारे लगाए जाने की बात कही जा रही है। नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 3 युवक व 3 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story