Republic Day 2022 : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन मार्गो पर रहेगी रोक

Republic Day 2022 : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन मार्गो पर रहेगी रोक
X
अगर आप घूमने-फिरने या अन्य जरूरी काम से 26 जनवरी को दिल्ली आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके और उस दिन के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक (Delhi Traffic Police) एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।

अगर आप घूमने-फिरने या अन्य जरूरी काम से 26 जनवरी को दिल्ली आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके और उस दिन के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक (Delhi Traffic Police) एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।

कल राजधानी के विजय चौक से परेड शुरू होगी, एहतियात के तौर पर 25 जनवरी मंगलवार शाम 6 बजे से राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट (India Gate) की ओर आने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। साथ ही 11 बजे के बाद रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह मार्ग रोड पर आवाजाही नहीं होगी। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने आम जनता से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परेड रूट से गुजरने से बचने की अपील की है।

इस एजवाइजरी के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड बुधवार सुबह 10.20 बजे शुरू होगी। परेड तय कार्यक्रम और रूट के मुताबिक, विजय चौक से चलेगी और लाल किला मैदान (Red Fort Ground) के लिए आगे बढ़ेगी। ऐसे में राजपथ पर विजय चौक (Vijay Chowk) से इंडिया गेट (India Gate) तक मंगलवार शाम 6 बजे से ही आने जाने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक दिया जाएगा।

Tags

Next Story