दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

गणतंत्र दिवस (Republic Day) से कुछ ही दिन पहले गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) में मिले विस्फोटकों ने सभी सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच खुफिया विभाग (Intelligence Department) की ओर से गणतंत्र दिवस पर आतंकी घटना होने के संकेत मिल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सभी कर्मचारियों की गणतंत्र दिवस तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले गाजीपुर मंडी में मिले विस्फोटकों ने सभी सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। खुफिया विभाग की ओर से भी गणतंत्र दिवस पर हमलों की लगातार अलर्ट मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों की गणतंत्र दिवस तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिसकर्मी को केवल मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के लिए ही छुट्टी दी जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 14 जनवरी को गाजीपुर मंडी में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) मिला है। इसमें करीब 3 किलो आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट रखा गया था। इसके जरिए गाजीपुर मंडी में बड़ा धमाका करने की साजिश रची गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे जाते। लोगों की सूझबूझ से पुलिस को समय रहते इस बम की सूचना मिल गई। जिसके कारण पुलिस बम को डिफ्यूज करने में सफल रही।
लेकिन दिल्ली में अभी भी आतंकी हमले का खतरा टला है। इसीके मद्देनजर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) की ओर से सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस परेड की व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त सुंदरी नंदा की ओर से आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश में कहा गया है कि आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी पुलिसकर्मी को अगले कुछ दिनों की छुट्टी नहीं दी जाएगी. यह आदेश आरक्षक से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक लागू रहेगा। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान सिर्फ एक पुलिसकर्मी को मेडिकल इमरजेंसी के लिए छुट्टी दी जा सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी (Duty to Policemen) पर तैनात करने को कहा है ताकि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS