Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में खुलासा, कई गैंगस्टर की खोज में जुटी पुलिस

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हिंसा में हार्डकोर गैंगस्टर (Hardcore Gangster) और नामी बदमाश भी शामिल थे। इन सभी बदमाशों गैंगस्टरों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना के वक्त उन्होंने उपद्रवियों का साथ दिया और हिंसा के बाद अपना ठिकाना छोड़कर फरार हो गए। ऐसे करीब 20 गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की दर्जनों टीमों को लगाया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद अंसार से इन सभी बदमाश गैंगस्टरों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
वहीं क्राइम ब्रांच अब मोहम्मद अंसार समेत 9 आरोपियों से आमने-सामने कराकर पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का फोकस हिंसा के 9 आरोपियों पर है। इन 9 आरोपियों में सलीम चिकना, शेख अहमद, मोहम्मद अंसार, अक्सर, अहीर, मोहम्मद अली, गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली, दिलशाद, एक और आरोपी भी शामिल हैं जो फिहलाल क्राइम ब्रांच की हिरासत में हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंसार ने कहा है कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंसार ने अवैध कारोबार से काफी पैसा कमाया था। उसी पैसे के बल पर उसने क्षेत्र में अपना प्रभाव जमा लिया था। पश्चिम बंगाल से दिल्ली आने के बाद अंसार ने सबसे पहले कबाड़ का काम शुरू किया। उसके बाद उसने अवैध रूप से स्मैक बेचने का धंधा भी किया लेकिन उसे डर था कि अगर वह स्मैक बेचने का धंधा करेगा तो उसे लंबे समय तक जेल जाना पड़ सकता है और इसी डर के चलते उसने स्मैक का धंधा बंद कर दिया।
इसके बाद वह इलाके में सट्टे के धंधे में लग गया। इसके अलावा अंसार ने आपराधिक बैकग्राउंड के आधार पर एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार भी अपने कब्जे में ले ली थी। उस कार का असली मालिक साउथ ईस्ट दिल्ली (South East Delhi) का रहने वाला था। अंसार ने उस विवादित कार को काफी दिनों तक अपने पास रखा और उसके बाद उसे बंगाल (West Bengal) भेज दी थी। बीएमडब्ल्यू कार के असली मालिक ने भी इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी और पुलिस पर दबाव बनाने के बाद अंसार कार को बंगाल से वापस लाकर असली मालिक को दे दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS