अफसर के बेटे के रिसेप्शन के लिए 4 दिन में ही बना दी करोड़ों रुपये की सड़क, HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

अफसर के बेटे के रिसेप्शन के लिए 4 दिन में ही बना दी करोड़ों रुपये की सड़क, HC ने  दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोदी रोड इलाके (Lodi Road Area) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक नौकरशाह (Bureaucrat) के बेटे के रिसेप्शन (Reception) के लिए दक्षिणी नगर निगम (Southern Municipal Corporation) अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अगले 4 दिनों में करोड़ों रुपये खर्च कर नई सड़क बनवा दी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोदी रोड इलाके (Lodi Road Area) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक नौकरशाह (Bureaucrat) के बेटे के रिसेप्शन (Reception) के लिए दक्षिणी नगर निगम (Southern Municipal Corporation) अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अगले 4 दिनों में करोड़ों रुपये खर्च कर नई सड़क बनवा दी।

वहीं आसपास के रिहायशी इलाके व बाजार में सड़क की जर्जर हालत पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार ( Government of Delhi), जल बोर्ड (Jal Board) और नगर निगम ( Municipal Corporation) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने संबंधित पक्षों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

इतना ही नहीं कोर्ट ने निगम से सड़क का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सड़क बनाने को कहा है। कोर्ट ने यह निर्देश समाजसेवी मंजीत सिंह चुग की ओर से दायर की गई जनहित याचिका पर दिया है।

याचिकाकर्ता ने कोटला मुबारक (cotla Mubarak) पुर स्थित गुरुद्वारा रोड मार्केट की जर्जर सड़क के निर्माण की मांग के संबंध में दिल्ली सरकार (Government of Delhi) और निगम को निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोटला मुबारकपुर स्थित उक्त बाजार की डेढ़ किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर है। इस बाजार में स्थानीय नागरिक रहते है इसके साथ-साथ एक हजार से अधिक दुकानें भी हैं। स्थिति यह है कि करदाता सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

Tags

Next Story