आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
X
आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों में रेडियो के माध्यम से सुरक्षित यातायात के प्रति प्रतिबद्धता एवं जागरूकता फैलाई जाएगी।

नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों में रेडियो के माध्यम से सुरक्षित यातायात के प्रति प्रतिबद्धता एवं जागरूकता फैलाई जाएगी। वहीं बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन एवं क्विज का भी आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- IMS Noida: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सलाम नमस्ते को सम्मानित, रेडियो कार्यक्रम 'आर्ट मंथन' के लिए मिला सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए छात्रों को जागरूक करना है। छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि नींद, नशा, ओवर स्पीड, रांग साइड और मोबाइल सड़क दुर्घटना के पांच मुख्य कारण है। डॉ. सूरी ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों से वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं नशे में गाड़ी न चलाने की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें- सलाम नमस्ते में युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम, छात्रों को कुशल बनाने के विषय हुआ चर्चा

वहीं कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। आज के कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, किविता, संवाद एवं जिंगल जैसी प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारे युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी को समझे एवं यातायात के नियमों का पालन करें।

ये भी पढ़ें- IMS नोएडा में योग प्रशिक्षण का आयोजन, छात्रों और फैकल्टी ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Tags

Next Story