सीआरपीएफ कैंप के पास लुटेरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

सीआरपीएफ कैंप के पास लुटेरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
X
नई दिल्ली के खजूरी खास थाना इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी युवक से नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नई दिल्ली के खजूरी खास थाना इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी युवक से नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां हालत गंभीर होने पर उसे आरएमएल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक का नाम रोहित है। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रोहित गाजियाबाद के डीएलएफ स्थित अंकुर विहार में सपरिवार रहता है। वह गांधी नगर की एक कंपनी में काम करता है। शनिवार को खजूरी खास थाने में जग प्रवेश चंद अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां आने के बाद पुलिस को पता चला कि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे आरएमएल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

रोहित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कंपनी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह खजूरी खास स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचा तो कोहरे के चलते रास्ते का पता नहीं चल रहा था। वह करावल नगर समझकर खजूरी खास में ही ऑटो से उतर गया। इसके बाद वह पैदल ही घर जाने लगा।

इसी दौरान दो बदमाशों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और उससे उसका फोन व पर्स मांगने लगे। पर्स व फोन न देने पर बदमाश उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिससे मोबाइल टूट गया। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर रोहित को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश उसका पर्स लूटकर भाग गए।

Tags

Next Story