मां ने लिखवाई बेेटे की गुमशुदगी की शिकायत, बेटा लूट के मामले में हुआ गिरफ्तार

मां ने लिखवाई बेेटे की गुमशुदगी की शिकायत, बेटा लूट के मामले में हुआ गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को लूट के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पुलकित और आकाश है। पुलिस की माने तो आरोपी पुलकित की मां ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत 20 दिन पहले दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को लूट के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पुलकित और आकाश है। पुलिस की माने तो आरोपी पुलकित की मां ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत 20 दिन पहले दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी अंटो अल्फोंस के मुताबिक एसपीएम मार्ग पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मोनिश खान बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया और मौके से भागने लगे।

वहीं गश्त कर रही टीम ने बदमाशों का पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी पुलकित की मां ने गत 27 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उस पर 13 मामले दर्ज हैं।

Tags

Next Story