हत्या, लूटपाट व चोरी में शामिल दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

हत्या, लूटपाट व चोरी में शामिल दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऐसे दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जोकि हत्या और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद आरिफ और आरव उर्फ मुकेश उर्फ लल्लू है। दोनों आरोपी ट्रोनिका सिटी लोनी यूपी के रहने वाले हैं।

नई दिल्ली के नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऐसे दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जोकि हत्या और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद आरिफ और आरव उर्फ मुकेश उर्फ लल्लू है। दोनों आरोपी ट्रोनिका सिटी लोनी यूपी के रहने वाले हैं।

पुलिस की माने तो आरोपी आरिफ पर हत्या और रॉबरी एवं चोरी के तीन मामले दर्ज है। वह वर्ष 2020 के अगस्त माह में मर्डर के एक मामले में जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल तीन फोन बरामद किये हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ) ने अंटो अल्फोंस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एएसआई हरफूल सिंह को गुप्त सूचना मिली की हत्या का आरोपी अपने सहयोगी के साथ अपने दोस्तों से मिलने के लिए सभापुर गांव में आने वाले हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम बनाई गई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछा लिया और आरोपियों के मौके पर आते ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी आरिफ ने बताया की साल 2020 में हत्या के मामले में उसके अलावा उसका साथी आरव और सोनू उर्फ गंजू भी शामिल थे। पुलिस अब इसकी निशानदेही पर इसके तीसरे साथी सोनू उर्फ गंजू की भी तलाश कर रही है।

Tags

Next Story