एमसीडी के असिस्टेंट सैक्शन ऑफिसर के साथ मारपीट कर लूटपाट

नई दिल्ली के कमला मार्केट थाना इलाके में एक एमसीडी में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी उनका मोबाइल फोन लूटकर भागने लगे। पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर पब्लिक की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी का नाम सिकंदर (24) है। आरोपी हमदर्द चौक हिम्मत गढ़ का रहने वाला है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सुशील राय गुप्ता (59) गली पीपल महादेव हौजकाजी इलाके में सपरिवार रहते हैं। वह सिविक सेंटर में एमसीडी ऑफिस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार देर शाम को वह ऑफिस से घर जा रहा थे। जैसे ही वह गेट नंबर तीन के सामने सड़क पार रहे थे।
इसी दौरान डिवाइडर के पास खड़े दो युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और उनका फोन छीनने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर लोग वहां इकट्ठा होने लगे। मोबाइल छीनने वाले युवक को पीड़ित ने पब्लिक की मदद से दबोच लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS