Delhi: महिला जज से लुटा, बैग छीनने के बाद लुटेरों ने दिया धक्का

Delhi: महिला जज से लुटा, बैग छीनने के बाद लुटेरों ने दिया धक्का
X
Delhi: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में रात 10 बजे घर के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूटपाट की गई है। पुलिस ने इस मामले में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में रात 10 बजे घर के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूटपाट की गई है। महिला जज रचना तिवारी घर के बाहर अपने बेटे साथ टहल रही थीं, इसी दौरान बाईक पर सवार दो युवक ने उनका बैग छिन लिया और फिर उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। इससे उनके सिर पर भी चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, मामला 6 मार्च का है। जब महिला जज रात 10 बजे अपने बेटे के साथ गुलाबी बाग के DDA फ्लैट्स के बाहर टहल रही थीं। तभी अचानक से बाइक सवार दो युवक आए और जज रजनी तिवारी का बैग छिन लिया और उन्हें धक्का दे दिया। इससे वह सड़क पर गिर गईं और उनके सिर पर चोट लग गई। इस घटना का जानकारी उनके बेटे ने अपने पिता को जानकारी दी। इसके बाद महिला जज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसकी शिकायत पुलिस को दी गई।

इस मामले में महिला जज ने बताया कि उनके बैग में करीब 8-10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और कुछ आवश्यक दस्तावेज थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान दिलशाद और राहुल के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, दिलशाद एक शातिर बदमाश है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दिलशाद पर पहले से ही दस के आस-पास मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन वहीं दूसरे आरोपी पर कोई भी किसी तरह का एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने आरोपियों के पास के एटीएम कार्ड और 4 हजार कैश और एक बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story