दंगे में हेड कांस्टेबल की पिस्टल लूटने वाला साहिद अरेस्ट, पिस्टल बरामद

नई दिल्ली। फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल से पांच कारतूस के साथ 9 एमएम की सर्विस पिस्टल लूटी लूटने वाले दंगाई साहिद उर्फ शाहबाज को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूटी गई पिस्टल बरामद कर ली गई है। पीड़ित हेड कांस्टेबल छेत्रपाल सिंह के साथ डीसीपी, एसीपी और हेड कांस्टेबल रतन लाल भी घायल हुये थे। बाद में रतन लाल की मृत्यू हो गई थी। दंगाई कुख्यात इरफ़ान उर्फ छेनू गैंग का शूटर है। वह शकरपुर में आरएसएस के दफ्तर और अमरोहा में एक भाजपा नेता के घर फायरिंग के मामलों में भी शामिल रहा हैं। शकरपुर में आरएसएस दफ्तर व अमरोहा में बीजेपी नेता के घर फायरिंग में भी रहा है शामिल
डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के अनुसार आरोपी साहिद उर्फ शाहबाज गली नंबर एक, मोंगा नगर, दयालपुर, दिल्ली और स्थायी निवासी मोहल्ला गोरैया, शहर अत्रोली जिला अलीगढ़, यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने इसके अलावा इरफ़ान उर्फ छेनू गिरोह के बदमाश समीर उर्फ बाली, सुहेल चौधरी उर्फ बावर्ची उर्फ आसिफ व शाहनवाज उर्फ सानू को भी अरेस्ट किया है। इनसे हथियार व कारतूस भी बरामद हुये हैं। साहिद 24 फरवरी, 2020 को चांद बाग, दयालपुर, दिल्ली में हुए दंगों का हिस्सा था। शाहनवाज और सुहैल उर्फ बावर्ची को जाफराबाद-सीलमपुर रोड/आशा राम त्यागी मार्ग से दबोचा गया। इनके पास से जाफराबाद से चोरी की गई मोटर साइकिल भी बरामद हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS