रोहिंग्या फ्लैट मामला: BJP का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- केजरीवाल का हाथ घुसपैठियों के साथ

रोहिंग्या फ्लैट मामला: BJP का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- केजरीवाल का हाथ घुसपैठियों के साथ
X
रोहिंग्याओं को फ्लैट देने की घोषणा के मामले में जमकर घमासान मचा हुआ हैं। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की सफाई के बाद अब बीजेपी (bjp) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर भी निशाना साधा है।

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को फ्लैट (Rohingya flats) देने की घोषणा के मामले में जमकर घमासान मचा हुआ हैं। इस मामले में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की सफाई के बाद अब बीजेपी (bjp) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साधा है।

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि केजरीवाल का हाथ घुसपैठियों के साथ' कहना गलत नहीं होगा। केंद्र की नीति स्पष्ट है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और देश के संसाधन अपने नागरिकों के लिए हैं न कि अवैध प्रवासियों के लिए। भाटिया ने कहा एचएमओ ने स्पष्ट किया है कि गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने अवैध प्रवासियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराने का कोई निर्देश नहीं दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली वालों की नहीं रोहिंग्याओं (Rohingyas) की चिंता है। 29 जुलाई को दिल्ली सीएस की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि अवैध प्रवासियों को इस आवास में स्थानांतरित किया जाए। गौरव भाटिया ने कहा देश में आए घुसपैठियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट पिछली सरकारों को फटकार लगाता था कि आप उन्हें वापस क्यों नहीं भेज रहे हैं। पिछली सरकारों ने सोचा था कि वे भविष्य में हमें मजबूत करेंगी।

लेकिन बीजेपी सरकार ने साफ रुख अपनाया है। उन्होंने आगे कहा 'केजरीवाल जी, यह आपकी जिम्मेदारी थी कि जहां भी रोहिंग्या रह रहे हैं, आपने उस जगह को कानून के तहत डिटेंशन सेंटर घोषित क्यों नहीं किया। केजरीवाल की नीयत में खोट है। भाटिया ने कहा कि रोहिंग्या भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर राजनीति कर रहे हैं। रोहिंग्या हमारे देश के लिए खतरा हैं। देश का कानून कहता है कि उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाना चाहिए।

Tags

Next Story