Delhi Temple: मंडावली में मंदिर की अवैध रेलिंग हटाने पर बवाल, हालात तनावपूर्ण

Delhi Temple: पूर्वी दिल्ली के मंडावली (Mandawali) इलाके में गुरुवार को एक मंदिर (Temple) के बाहर लगाई गई रैलिंग (Railing) को हटाने के बाद भारी बवाल देखने को मिला है। अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस (Delhi Police) और स्थानीय लोगों के बीच में झड़प की भी सूचना सामने आई है। हालात पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को भी मौके पर बुला लिया गया है। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि यह रैलिंग अवैध रूप से लगाई गई है।
#WATCH | A large number of people protest against the removal of a portion of a temple in Delhi's Mandawali area.
— ANI (@ANI) June 22, 2023
Police present on the spot. pic.twitter.com/9zmJAPDiq0
बता दें कि दिल्ली के मंडावली इलाके की अल्लाह कॉलोनी के पास बने एक मंदिर (Temple) की रेलिंग हटाने के लिए प्रशासन की एक टीम सुबह पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित होने लगी। प्रशासनिक टीम ने जब मंदिर की रेलिंग (Railing) हटानी शुरू की तो लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। लोगों ने कार्रवाई रुकवाने के लिए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और ड्यूटी में भी बाधा डाली। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने का प्रयास किया तो हाथापाई शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख तुरंत अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बुला लिया गया। बवाल करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी है।
Also Read: Delhi: चांदनी चौक में अस्थाई हनुमान मंदिर को लेकर सियासी बवाल जारी, विपक्ष ने लिया बड़ा फैसला
निगम पार्षद रवि नेगी का बयान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निगम पार्षद रवि नेगी (Ravi Negi) ने मंदिर स्थल पहुंचकर कहा कि यह मंदिर (Temple) बहुत ही पुराना है और इसकी रेलिंग को नहीं गिराया जाना चाहिए। बता दें कि इस दौरान दिल्ली सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी देखने को मिली है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा जय श्रीराम के नारें भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही, हंगामा ज्यादा बढ़ता देख सड़क मार्गों को बंद करा दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS