जेल में जेल सुप्रिडेंटड से मिलना और रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बताना संविधान का मज़ाक उड़ाना है

नई दिल्ली। जेल के अंदर चौपाल चलाना, जेल सुप्रिडेंटड के साथ बैठक करना और एक रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बताना यह सब संविधान की मज़ाक उड़ाना है। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए केजरीवाल सरकार को लेकर उक्त बातें कही। इस दौरान सांसद ने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं मंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान का मज़ाक उड़ा रहे हैं। प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई मंत्री पिछले छह महीनों से जेल में हो, कोर्ट जमानत खारिज कर दे लेकिन उसका इस्तीफा अभी तक नहीं लिया गया। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत भी उपस्थित थे।
जेल सुप्रिडेंट जैन के सामने हाजिर लगाने उनके पास जाते रहते हैं
प्रवेश साहिब सिंह ने तिहाड़ जेल से सत्येन्द्र जैन के एक और वायरल वीडियो पर केजरीवाल सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जेल के अंदर चौपाल चलाना, जेल सुप्रिडेंटड के साथ बैठक हो रही है और जेल के अंदर उनके थेरेपिस्ट एक रेपिस्ट है। आखिर यह सब किस जेल मैन्यूल में लिखा है। उन्होंने कैदी होने के बावजूद आज भी सत्येन्द्र जैन जेल मंत्री होने के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं इसलिए जेल सुपरिटेंडेंट उनके सामने हाजिर लगाने उनके पास जाते रहते हैं।
जेल के अंदर डॉक्टर को आने की अनुमति नहीं है
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि जेल के मैनुअल के रुल नंबर 619 के अनुसार, जेल के अंदर कोई भी बाहर का खाना आना पूर्णतः वर्जित है और अगर कोई डॉक्टर कोई खाना एडवाइस करता है तो रुल नंबर 364 के अनुसार उस खाने को रुम के अंदर नहीं खा सकते, उसे डाइनिंग एरिया में ही खाना होगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को रुल नंबर 443 के अनुसार जेल के अंदर कभी भी किसी भी वक्त जा सकता है, लेकिन मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि जेल के अंदर डॉक्टर को आने की अनुमति नहीं है इसलिए फिजियो थेरेपिस्ट को भेजा गया।
आप विधायक के बेटे का टिकट के बदले पैसों के लेन-देन का ऑडियो आया सामने
यहां सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने एक रिकॉर्डेड ऑडियो क्लीप भी प्रेसवार्ता में सुनाई जिसमें मटियाला विधानसभा से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के बेटे की है जो फोन पर भी टिकटों के बदले करोड़ों रुपये की लेन-देन वाली बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इसको ए.सी.बी. को सौंपकर इसकी फॉरेंसिक जांच कराने की मांग करुंगा और साथ ही मैं केजरीवाल से मांग करता हूं कि ऐसे विधायक जिसने टिकटों के बदले पैसों का लेन-देन किया हैं उसको तुरंत बर्खास्त करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS