विभिन्न श्रेणियों के संविदा कर्मियों को बिना देरी के दिया जाए वेतन: भाजपा

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को एक पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के द्वारा अपने विभिन्न श्रेणियों के संविदा कर्मियों को वेतन भुगतान ना किये जाने पर विरोध जताते हुए मांग की है कि सरकार अविलंब वेतन बकाया भुगतान करे। साथ ही डीटीसी के पेंशन भोगियों को गत कई माह से पेंशन भुगतान ना होने का मुद्दा भी पत्र में उठाया गया है। पत्र में भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि दिल्ली सरकार गत दो-तीन माह से लगभग 15,000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के साथ ही लगभग 4000 मोहल्ला क्लीनिक संविदा पर कार्य कर रहे डाक्टरों-स्टाफ और लगभग 7000 विभिन्न विभागों जैसे वक्फ बोर्ड एवं सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत संविदा कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं कर रही है जिससे वह गंभीर आर्थिक संकट में कर्ज लेकर जीवन यापन करने को बाध्य हैं।
केजरीवाल जनता एवं कर्मचारी दोनों का कर रहें हैं आर्थिक शोषण
डीटीसी कर्मियों को हड़ताल की धमकी बाद दिल्ली सरकार ने गत 16 दिसम्बर को तीन माह के रूके वेतन का अंश दिया है पर डीटीसी के पेंशन भोगी गत 4 माह से पेंशन ना मिलने से परेशान हैं। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि यह खेद का विषय है कि अरविंद केजरीवाल बात तो जनता के साथ ही सरकारी कर्मियों को आर्थिक विकास का लाभ देने की करते हैं पर असल में जनता एवं कर्मचारी दोनों का आर्थिक शोषण करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS