MCD कर्मियों का नहीं रुकेगा वेतन, सरकार ने जारी किया 773 करोड़ का फंड

Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मंगलवार यानी 2 मई को एमसीडी (MCD) के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए वेतन के लिए 773 करोड़ की पहली किश्त को जारी कर दिया है। दिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों (MCD Employees) को समय से वेतन और पेंशन देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने इस किश्त जारी किया है। यह उन नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है, जिन्हें महीने भर कड़ी मेहनत करने के बाद वेतन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था।
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा दिल्ली सरकार ने एमसीडी के कर्मचारियों को समय से वेतन देने के उद्देश्य से 773 करोड़ की पहली किश्त जारी कर दी है। वेतन व पेंशन के लिए जारी किया गया 773 करोड़ का फंड साफ और कचरा मुक्त दिल्ली के सपने को हासिल करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। समय से वेतन प्राप्त होने से कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से काम करने का प्रोत्साहन मिलेगा और सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों के परिवारों को वित्तीय सुरक्षा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- Delhi: बच्ची को कुत्तों ने नोंचा, पढ़ें 2018 से अब तक की बड़ी घटनाएं
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के कुशासन के चलते पहले MCD के कर्मचारियों को वेतन व पेंशन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था और अपने मौलिक अधिकार के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ता था। इसके चलते कर्मचारियों और उनके परिवारों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, पर अब आप के सत्ता में आने के बाद ये सभी परेशानियां दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार साफ-सफाई पर ध्यान देने के बजाय एमसीडी के कर्मचारियों को उनके वेतन के लिए परेशान करने पर अधिक ध्यान देती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS