दिल्ली में विधायकों की 66 प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

दिल्ली में विधायकों की 66 प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधायकों के लिए अच्छे दिन आएंगे। राजधानी की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) जल्द ही अपने विधायकों की सैलरी (MLA salary) में 66 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधायकों के लिए अच्छे दिन आएंगे। राजधानी की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) जल्द ही अपने विधायकों की सैलरी (MLA salary) में 66 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने संबंधित विधेयक को मंजूरी दे दी है। विधानसभा के चार जुलाई से शुरू हो रहे दो दिवसीय सत्र में विधेयक को मंजूरी मिलने की संभावना है।

आपको बता दें कि दिल्ली के विधायक देश के सबसे कम वेतन पाने वाले विधायकों में से एक हैं। लंबे समय से उनके वेतन वृद्धि का मामला लंबित था। दिल्ली सरकार ( Delhi government) ने सोमवार से दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का दो दिवसीय सत्र बुलाया है। जिसमें वेतन संबंधी विधेयक को मंजूरी मिलते ही विधायकों का वेतन 90,000 रुपये हो जाएगा।

साल 2015 में इस बिल को दिल्ली विधानसभा में पास किया गया था। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) में कहीं न कहीं यह मामला अटका हुआ है। पिछले छह साल से विधायकों का वेतन बढ़ाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विधायकों का वेतन बढ़ाने की अनुमति दे दी है। फिलहाल दिल्ली में विधायकों की कुल सैलरी 54000 रुपये है. जबकि संशोधित बिल (amended bill) के बाद उनकी सैलरी 90,000 रुपये होगी. यानी बिल पास होने पर विधायकों के वेतन में 66 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

Tags

Next Story